दीपावली पूजन का समय शाम छह बजकर 27 मिनट से रात्रि आठ बजकर 23 मिनट तक रहेगा
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली 31 अक्टूबर को मनाएं या एक नवंबर को इसको लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं। इस पर श्री सुगम ज्योतिष संस्थान एमडीए के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित हेमंत भट्ट ने बुधवार को बताया कि दीपावली का पावन पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन एक नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगा। दीवाली पूजन के लिए शुभ मुहूर्त में प्रदोष काल व स्थिर लग्न की प्रधानता विशेष होती है। अतः दीपावली पर पूजन का उत्तम मुहूर्त स्थिर लग्न वृषभ 31 अक्टूबर सायं 06 बजकर 27 मिनट से रात्रि आठ बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस तरह घरों-प्रतिष्ठानों में श्री समृद्धि कामना से लक्ष्मी पूजन के लिए सायंकाल एक घंटा 56 मिनट का मुहूर्त मिल रहा है। इसके बाद स्थिर लग्न सिंह 31 अक्टूबर मध्य रात्रि 12 बजकर 53 मिनट से एक नवम्बर की भोर के समय तीन बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।