आ गई दिवाली, आसमां में बिखरेगी सतरंगी छटा, जमीन पर चमकेंगे सितारे
मीरजापुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। दीप पर्व, आयो रे शुभ दिन आयो रे...। रोशनी पर्व दीपावली की तैयारियों को लेकर शहर के लोग काफी उत्साहित हैं। अच्छी बिक्री की उम्मीद के साथ व्यवसायी भी कई नई वेरायटी लेकर आए हैं। यही स्थिति पटाखा बाजार में भी है। पटाखा बाजार में भी इस बार कई नए आकर्षण हैं। रंग-बिरंगी लाइट की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। बाजार में तरह-तरह के नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। खरीदारों की भीड़ से व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं। वहीं दीपावली की तैयारियां जोरों पर है। घरों में साफ-सफाई के साथ ही लोग खरीदारी में भी जुट गए हैं। दीप पर्व पर आसमान में पटाखों की गूंज के साथ सतरंगी छटा बिखरेगा तो जमीन पर सितारे चमकते नजर आएंगे।
दिवाली को लेकर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से बाजार रंगा नजर आया। इस बार एलईडी लाइट की लड़ी और रंगीन एलईडी लाइट ग्राहकों को खूब लुभा रही है। इसके अलावा दीया के शेप वाले लाइट की लड़ियां और गुच्छे भी काफी बिक रहे हैं। दीया के शेप वाले लाइट खरीदने आईं सुनीता देवी ने बताया कि इस बार बाजार में काफी रौनक है। एक से बढ़कर एक खूबसूरत लाइट उपलब्ध हैं। इसके अलावा छोटे-छोटे एलईडी लाइटों के झूमर काफी आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगी मोमबत्ती भी उपलब्ध हैं। छोटे-छोटे लाइटों की लंबी लड़ियां और पाइप में लपेटने वाली एलईडी लड़ियां भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही थीं। हालांकि बाजार में चाइनीस प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। रंग-बिरंगी लाइटों के साथ झूमर, शुभ-लाभ की भी काफी मांग है। दिवाली की तैयारी को लेकर शहर भर में लाई, चूड़ा व मिष्ठान की दुकानों पर भी भीड़ दिखी।
आर्टिफिशियल फूलों का बाजार गुलजार
दीप पर्व को खास बनाने व अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग आर्टिफिशियल फूलों की झालर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही फूल की दुकानों पर बिक्री भी तेज हो गई है। माला-फूल की खूब बिक्री हुई। शहर के सिविल लाइन, संकट मोचन, वासलीगंज, बसनही बाजार, त्रिमोहानी समेत शहर भर में चहल-पहल दिखी। भीड़ की वजह से लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा।
ग्राहकों को खूब भा रहे पानी से जलने वाले दीये
दीपावली पर बाजारों में नए-नए आइटम और मूर्तियां लोगों को खूब पसंद आ रही है। बाजार में पानी डालने पर जलने वाले दीये की डिमांड बढ़ रही है। त्योहार पर बाजार गुलजार है। बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। दुकानों पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। माता लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति, दीये, सजावट के सामान, बर्तनों की दुकानों के अलावा कपड़ों की दुकानों पर शनिवार को लोगों की भीड़ दिखी। बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।
स्वच्छता का प्रतीक है दीप पर्व दिवाली
दीपावली पर्व जहां दीपों का पर्व है वहीं स्वच्छता का प्रतीक भी है। लोग इस मौके पर घर की साफ-सफाई करते ही हैं साथ ही घर की महिलाएं और बच्चियां अपने-अपने घरों के अंदर और बाहर विभिन्न रंगों से रंगोली उकेरती हैं। रंगोली बनाने के पीछे की मान्यता है कि सुंदर-सुंदर रंगोली को देख मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और उस घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।