दिवाली और छठ पूजा पर सहरसा-सरहिंद के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

WhatsApp Channel Join Now
दिवाली और छठ पूजा पर सहरसा-सरहिंद के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें


मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया दिवाली व छठपूजा के अवसर पर सहरसा से सरहिंद के बीच दो स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेनें 14 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक सात फेरे लगाएगी। इससे त्योहार पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों से लेकर पंजाब के विभिन्न जनपदों में अपने घर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया बताया कि ट्रेन संख्या 05565 सहरसा से बृहस्पतिवार को शाम 7:30 बजे चलेगी। खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए अगले दिन शाम 5:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। सहारनपुर, अंबाला, राजपुरा में ठहराव के बाद देर रात 12:05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05566 सरहिंद से शुक्रवार देर रात दो बजे रवाना होगी। शनिवार सुबह नौ बजे मुरादाबाद में ठहराव के बाद समान मार्ग से चलकर रविवार सुबह 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story