उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्तों को बांटे गये मंडल

उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्तों को बांटे गये मंडल
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्तों को बांटे गये मंडल


लखनऊ, 18 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्तों को उनके कार्य योजना के अनुसार मंडल बांटे गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी वाले वाराणसी मंडल का कार्य राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी को सौंपा गया है।

राज्य सूचना आयुक्त डाॅ.दिलीप कुमार अग्निहोत्री को कानपुर और बस्ती मंडल, राज्य सूचना आयुक्त सुधीर कुमार सिंह को चित्रकूट और बरेली मंडल, राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम को इलाहाबाद और मिर्ज़ापुर मंडल, राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश को देवीपाटन और फैजाबाद मंडल, राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश कुमार चौधरी को लखनऊ मंडल का कार्य सौंपा गया है। सहारनपुर मंडल का कार्य भी राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ही देखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story