रिटायर्ड रेलकर्मियों के घर तक काेरियर से पहुंचेगी दवाएं

WhatsApp Channel Join Now
रिटायर्ड रेलकर्मियों के घर तक काेरियर से पहुंचेगी दवाएं


मुरादाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने सोमवार को बताया कि उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने मंडलीय रेल चिकित्सालय से दवाएं कोरियर के जरिये रिटायर्ड रेलकर्मियों के घर तक पहुंचाने का आदेश दिया है।

मंडल मंत्री ने आगे बताया कि पूर्व में यूनियन की ओर से जीएम के साथ पीएनएम में सेवानिवृत रेल कर्मचारी के आवास तक रेलवे अस्पताल द्वारा दवाई पहुंचाने की मांग की गई थी, जिसे मान लिया गया है। शलभ सिंह ने आगे कहा कि दवाई पहुंचने के एवज में रिटायर्ड रेल कर्मियों से शुल्क भी रेलवे के नियमानुसार लिया जाएगा। इसके अलावा सूचीबद्ध निजी लैब से रिटायर्ड रेलकर्मियों के खून का सैंपल उनके घर जाकर लिया जाएगा। रिटायर्ड रेलकर्मी रेल परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, इसलिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने यह मांग उठाई थी। इससे हजारों रिटायर्ड कर्मियों को लाभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story