मंडलायुक्त प्रतिदिन बिजली की रोस्टर व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। इसमें लिखा गया है कि विद्युत रोस्टर के अनुसार आ रही है या नहीं, 1912 पर आयी शिकायतों का निस्तारण की प्रक्रिया आदि की हर रोज समीक्षा की जाये।
इसके साथ अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि अगर कहीं कोई लोकल फाल्ट हुई है तो उसे समय से ठीक कराने, स्टोर में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक केबल, ट्रांसफार्मर या अन्य सामग्री की उपलब्धता की भी जांच की जाय, जिससे किसी भी हालत में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा है कि रोस्टर का पालन कड़ाई से कराया जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।