मंडलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की
- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मीरजापुर, 30 नवंबर (हि.स.)। मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अंतर्गत एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त ने मीरजापुर जिले में विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि कार्यों में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संबंधित जिलों के अधिकारी और विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण: मेडिकल कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल निर्माण में जियो जारी न होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
आयुष चिकित्सालय में देरी: 50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण में लापरवाही के लिए ठेकेदार पर कार्रवाई कर शासन को पत्राचार करने को कहा।
बालिका छात्रावास निर्माण: मड़िहान तहसील में 100 छात्र क्षमता के बालिका छात्रावास का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने की जानकारी दी गई।
अन्य परियोजनाओं की समीक्षा:
जिला कारागार में टाइप-2 आवास और बकहर नदी पर पुल निर्माण में आ रही बाधाओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।
प्रतिकूल प्रविष्टि और स्पष्टीकरण की मांग
गौ संरक्षण केंद्रों और जल निगम की खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और स्पष्टीकरण की मांग की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।