जनमानस की दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें - विमल कुमार
जालौन, 4 अक्टूबर (हि.स.)। झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने तहसील उरई में औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कहा कि आम जनमानस के दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के साथ ससमय निस्तारण करें। न्यायालय के पंजिका में दर्ज वादो का ससमय निस्तारण कीजिए। उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी पोर्टल पर दिखना चाहिए। बढ़े बकायेदारों की सूची जारी कर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।