मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ कार्यों का किया निरीक्षण, मिली अनियमितता
प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे कुछ कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। जिसमें कई स्थानों पर मानक के अनुरूप कार्य न मिलने पर नाराजगी जताते हुए उसे ठीक कराने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर की लोड टेस्टिंग कराई। तत्पश्चात् बेली रोड पर बनाए जा रहे नए बिजली घर के सिविल वर्क्स के गुणवत्ता की जांच की। नए बिजलीघर के निरीक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता नहीं पायी गयी। दीवार बनाने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे ईंट की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई तथा मसाले का अनुपात भी अधोमानक पाया गया। दीवार का अलाइनमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं था। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथासंभव जहां भी अलाइनमेंट सही नहीं है एवं क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने परेड ग्राउंड 17 नंबर पार्किंग पर केबलों को अंडरग्राउंड करने के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे ट्रेचिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहां भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तथा केबल अंडरग्राउंडिंग हेतु बनाए जा रहे ट्रेंच का अलाइनमेंट सही नहीं पाया गया। सरिया की स्पेसिंग एवं लैपिंग भी अधोमानक पाई गई। मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यथासंभव सभी कार्यों को मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।
सेना के अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे फ़ोर्ट रोड के चौड़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा जी एस बी की मोटाई मानक के अनुरूप है या नहीं इसे जांचने हेतु रैंडम बेसिस पर खुदाई कराई गई। मोटाई लगभग मानक के अनुरूप पाई गई पर सम्बन्धित अधिकारी साइट ऑर्डरबुक तथा अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने में अक्षम रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।