मंडलायुक्त ने करखियांव अमूल प्लांट व सभास्थल का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने करखियांव अमूल प्लांट व सभास्थल का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मंडलायुक्त ने करखियांव अमूल प्लांट व सभास्थल का किया निरीक्षण


—बारिश को देख टेंट, वाहन आवाजाही को तैयार सड़क आदि को तैयार करने का निर्देश दिया

वाराणसी, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया है। बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने फूलपुर करखियांव स्थित बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) तथा सभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने सभी तैयारियों को बारीकी से देखकर दिशा-निर्देश भी दिया। मंडलायुक्त ने वहाँ बन रहे सभा स्थल, स्टेज, जर्मन हैंगर, वाहन पार्किंग व जनसुविधाओं के दृष्टिगत की गयी सभी तैयारियों को देखते हुए अविलम्ब उनको पूरा करने का निर्देश भी दिया। मंडलायुक्त ने वहाँ विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित अभ्यर्थियों तथा जीआई प्रमाणपत्र पाने वाले लोगों से वार्ता भी की । जिनको सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र तथा प्रमाणपत्र वितरित किया जाना है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर 22 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद 23 फरवरी को परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास में भाग लेने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story