मंडलायुक्त ने चहनियां में एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का किया उद्घाटन
वाराणसी, 06 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने सोमवार को चंदौली जिले के चहनियां बाजार में एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन किया। जनपद चंदौली में बैंक की यह 7वीं शाखा है। इस अवसर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी चंदौली ने दीप प्रज्वल्लन कर शाखा का उद्घाटन किया।
मंडलायुक्त ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व की दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा की एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से आमजन के बीच बैंकों के प्रति अविश्वास को खत्म ही नहीं किया बल्कि विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सरल रूप में पहुंचाया है। आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है।
जिलाधिकारी चंदौली ने भी बैंक प्रबंधन को नई शाखा के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा आमजन तक बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, चंदौली की जनता उसका पूरा लाभ लेगी। बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया। टंडन ने कहा कि जैसे जनपद चंदौली युवा है वैसे ही बैंक भी युवा है और दोनों युवा शक्तियां साथ मिलकर चंदौली के विकास की नई गाथा लिखेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।