योजनाओं में कम प्रगति पर मंडलायुक्त नाराज, उपायुक्त उद्योग को पत्र जारी करने का निर्देश

योजनाओं में कम प्रगति पर मंडलायुक्त नाराज, उपायुक्त उद्योग को पत्र जारी करने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं में कम प्रगति पर मंडलायुक्त नाराज, उपायुक्त उद्योग को पत्र जारी करने का निर्देश


मीरजापुर, 04 मार्च (हि.स.)। विभागीय योजनाओं पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने नाराजगी व्यक्त की। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार को मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गई थी।

उन्होंने मंडल के तीनों एलडीएम एवं तीनाें उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि ब्रांच वाइज लम्बित प्रकरण की सूची तैयार कर संबंधित शाखा प्रबन्धकों को पत्र जारी किया जाए। तीनों जनपदों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने को निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा की चर्चा के दौरान तीनों जनपदों की प्रगति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि तीनों जनपदों के उद्यमी मित्र समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का फालोअप लेते हुए जिले स्तर पर प्रकरणों का निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

चर्चा के दौरान एक उद्यमी द्वारा शाखा प्रबन्धक के खिलाफ इण्डियन बैंक लच्छापट्टी को पांच लाख रुपये लोन की स्वीकृति के लिए एक लाख की एफडी लिए जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया कि इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार करें,यह भी ध्यान दें कि दुबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो पाए।

इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग विंध्याचल मंडल मीरजापुर वीरेन्द्र कुमार,उपायुक्त उद्योग मीरजापुर अशोक कुमार,उपायुक्त उद्योग भदोही,उपायुक्त उद्योग सोनभद्र अन्य अधिकारी तथा उद्यमी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story