लोस चुनाव : मंडलायुक्त और आईजी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
मेरठ, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मंडलायुक्त और आईजी मेरठ रेंज ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए।
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. तथा आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा द्वारा मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के हरमिलाप इंटर कालेज लिसाडी रोड, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के कैपिटल स्कूल हापुड रोड, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज शारदा रोड, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के कनोहर लाल महिला डिग्री कॉलेज शारदा रोड का निरीक्षण किया।
बागपत लोकसभा क्षेत्र की बागपत विधानसभा क्षेत्र के जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा, जनपद बागपत की विधानसभा क्षेत्र के यमुना इंटर कॉलेज बागपत, जनपद बागपत की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, जनपद बागपत की विधानसभा क्षेत्र के इस्लामिया मदरसा में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
इसके बाद गौतमबुद्ध नगर की विधानसभा क्षेत्र के नोएडा सैक्टर 24 समर विला पब्लिक स्कूल, जनपद गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा क्षेत्र के नोएडा सैक्टर 61 सिटी पब्लिक स्कूल, जनपद गाजियाबाद की विधानसभा क्षेत्र के चौधरी छबील दास इंटर कॉलेज, जनपद गाजियाबाद की विधानसभा क्षेत्र के सुशीला देवी इंटर कॉलेज, जनपद बुलंदशहर की विधान सभा क्षेत्र के संविलियन विद्यालय मिट्ठेपुर गुलावठी, जनपद हापुड़ की विधानसभा क्षेत्र के घुंघराला में बने मतदान बूथों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने इस दौरान मतदाताओं से बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।