श्री समूह के मालिक की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

WhatsApp Channel Join Now
श्री समूह के मालिक की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क


रायबरेली, 08 फरवरी(हि.स.)। एक दैनिक अख़बार व श्री समूह के मालिक पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। बुधवार को नायब तहसीलदार ने तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ मनोज द्विवेदी के पैतृक गांव अटौरा बुजुर्ग स्थित भूमि को कुर्क करके उनके निवास पर नोटिस चस्पा कर दिया। इस कारवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, लखनऊ से प्रकाशित हो रहे दैनिक श्री टाइम्स अखबार के सात कर्मचारियों ने लखनऊ की श्रम अदालत में मुकदमा दायर किया था कि उनके वेतन और अन्य देयों का कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कंपनी के ऊपर कर्मचारियों के करोड़ों रुपये का बकाया है।जिस पर फ़ैसला करते हुए सहायक श्रमायुक्त ने श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल जय हिंद कमर्शियल लालबाग लखनऊ के चेयरमैंन और प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी के खिलाफ एक करोड़ 25 लाख रुपये की वसूली कराए जाने का आदेश पारित किया कर दिया।

श्रम अदालत द्वारा निर्धारित सीमा में के भीतर बकाया भुगतान न किए जाने पर यह धनराशि राजस्व वसूली की तरह वसूल किए जाने हेतु पिछले कई महीने पूर्व जारी की गई। आरसी पर कार्रवाई करते हुए रायबरेली की सदर तहसील प्रशासन ने मनोज द्विवेदी के गांव अटौरा बुजुर्ग मैं स्थित उनके नाम दर्ज जमीन कुर्क करते हुए गांव में मुनादी कराई गई और खेतों में झंडिया लगवा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में जय हिंद कमर्शियल परिसर लालबाग लखनऊ में श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध मनोज द्विवेदी ने श्री समूह के तहत श्री टाइम्स दैनिक हिंदी समाचार पत्र व कई अन्य प्रोजेक्टस शुरू किया था। मनोज द्विवेदी राजनीति में भी सक्रिय हैं और 2022 में जिले की सरेनी विधानसभा से इनकी पत्नी सुधा द्विवेदी ने चुनाव भी लड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story