भाजपा जिलाध्यक्ष ने मृत छात्र के परिजन से मुलाकात कर संवदेना व्यक्त की
देवरिया, 01 अगस्त (हि.स.)। भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुर्रांव निवासी आदर्श गुप्ता जवाहरलाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में पढ़ता था, जिसकी बीते बुधवार को चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई।
मामले की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पड़री गुर्रांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की तथा एसपी संकल्प शर्मा से टेलीफोनिक वार्ता कर परिजनों को इस प्रकरण में जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिसने भी ये कृत्य किया हैं उनको सजा जरूर मिलेगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, अंगद तिवारी, संपूर्णानंद गुप्ता, अभिषेक राय अंकुर, गोविंद चौरसिया, अश्वनी दीक्षित, विजेंद्र कुशवाहा, शिवेंद्र राव, अक्षय प्रताप सिंह, दिगंबर तिवारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।