जिलाधिकारी ने बूथों का दौरा किया, कम मतदान का कारण भी जाना
वाराणसी, 09 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर खासा जोर दिया। मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने जिले में निम्नतम वोटिंग वाले बूथों को चिन्हित कर वहां कम वोटिंग होने के कारण का पता लगाने और उसका निवारण किये जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने बूथ का दौरा भी किया। जिलाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल न्यू लोको कॉलोनी छित्तूपुर पहुंचे और यहां बनने वाले पांच बूथों की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ एवं एईआरओ/सीडीपीओ से पूछा कि यहां कम वोटिंग का क्या कारण है। डोर टू डोर सर्वे किया कि नहीं। फार्म 7 की कार्रवाई में कितने नाम काटे गये जिसकी बूथवार जानकारी बीएलओ एवं एईआरओ ने दी लेकिन फार्म 6 भरवाने की कार्रवाई में कमी पाये जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं मतदाताओं के आवास पर जाकर पूछताछ की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।