गौशाला में मिली अनियमितता, जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर की कार्रवाई
जालौन, 26 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने शुक्रवार को जिले विभिन्न गौशलाओं में निरीक्षण के दौरान कई प्रकार अनियमितता पायी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सात ग्राम विकास अधिकारी एवं तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें ग्राम पंचायत हरसिंहपुर विकासखंड कुठौंद के ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता, ग्राम पंचायत बसरेही विकासखंड कदौरा के ग्राम विकास अधिकारी कुमारी अर्चना, ग्राम पंचायत कुरहना आलमगीर विकासखंड कदौरा के ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक यादव, ग्राम पंचायत करमचन्द्रपुर विकास खण्ड कदौरा के ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार सोनी है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत लमसर विकासखंड कदौरा के ग्राम विकास अधिकारी नवीन सिंह, गोरा चिरइया विकासखंड रामपुरा के ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक सिंह सेंगर, ग्राम पंचायत सिकरी रहमानपुर विकासखंड महेवा के ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत चमारी विकास खंड कौंच के ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार पटेल है।
इनके अलाव ग्राम पंचायत हिंगुटा विकास खंड कौंच के ग्राम पंचायत अधिकारी वसीम खान, ग्राम पंचायत भरसूड़ा विकास खंड कौंच के ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज गुप्ता का नाम शामिल है। इनके खिलाफ वेतन आहरण पर रोक लगाई गई। साथ ही अपने दायित्वों के निर्वहन में बरती जा रही घोर लापरवाही एवं उदासीनता के लिए इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त कर इनकी सेवा अभिलेखों में संरक्षित कराया जाना सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।