लोंहदी नदी के जीर्णाेद्धार को जिलाधिकारी का भागीरथी प्रयास, फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया

लोंहदी नदी के जीर्णाेद्धार को जिलाधिकारी का भागीरथी प्रयास, फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया
WhatsApp Channel Join Now
लोंहदी नदी के जीर्णाेद्धार को जिलाधिकारी का भागीरथी प्रयास, फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया


- 11 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली जीवनदायिनी साबित होगी लोंहदी नदी

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। जनपद की प्राचीन लोंहदी नदी के जीर्णाेद्धार के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने मंगलवार को विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन किया। हाथों में फावड़ा लेकर नदी की तलहटी में खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस नदी के जीर्णाेद्धार के साथ ही इसे संरक्षित करने के लिए आगे आए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह महज एक नदी नहीं बल्कि 11 ग्राम पंचायत के लोगों के लिए जीवनदायिनी भी है। जिनका सीधा लगाव आमजनों से लेकर छोटे-बड़े सभी जीव-जंतुओं, पशु-पक्षी एवं खेत-खलियानों से जुड़ा हुआ है। इसकी उपेक्षा नहीं बल्कि इन्हें संरक्षण करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि लोंहदी नदी 11 ग्राम पंचायत को जोड़ते हुए 16 किलोमीटर में फैली हुई है। यहां 19 चेकडैम यानी हर किलोमीटर पर चेकडैम बने हुए हैं, जो सुरक्षित हो तो वर्षा का पानी नदी में बराबर बना रहे। नदी के खुदाई में सभी सहयोग प्रदान करें और इसकी मिट्टी का उपयोग अपने खेतों में करें। यह मिट्टी खेती के लिए काफी उपयोगी ही नहीं बल्कि ऊर्जावान भी है।

उन्होंने बताया कि जिले के सिटी विकास खंड में विलुप्त लोंहदी नदी का उद्गम स्थल बरकछा खुर्द के राजस्व गांव अटारी से होता है जो ग्राम पंचायत बरकछा खुर्द के अटारी से होते हुए विकास खंड के छीतपुर, सिरसी गहरवार, सिरसी बघेल, लोंहदी खुर्द, नकहरा, लोंहदी कला, चन्दईपुर, गोपालपुर, राजापुर एवं कंतित ग्रामीण से गुजरती है। इस प्रकार से यह नदी कुल 11 ग्राम पंचायतों को प्रभावित करती है और ग्राम पंचायत राजपुर में अंतिम छोर से गंगा नदी में मिल जाती है।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि इस नदी को और भी गहरा बनाया जाएगा। जल संचयन के साथ ही नदी के जीर्णाेद्धार का कार्य और चेकडैम भी बनाए जाएंगे ताकि पानी का भूगर्भ बना रहे। उन्होंने ग्रामीणों से जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वर्षा से पूर्व तीन-चार महीने में इस कार्य को पूर्ण करना है।

एक करोड़ से होगा नदी का पुनरूद्धार

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा एवं राज्य वित्त के कन्वर्जन से हो रहे इस कार्य में लगभग एक करोड़ की धनराशि खर्च होनी है। 39 हजार 243 हजार मानव दिवस सृजित किए जाएंगे। लोंहदी नदी की जितनी ग्राम पंचायत इस नदी के दायरे में आने वाले एक नहर जो सिरसी गहरवार से नकहरा तक है उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story