बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलारपुर पहुंचे जिलाधिकारी,पीड़ितों से की बातचीत
निर्देश— बाढ़ राहत शिविर में आवासित बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न हो
वाराणसी,10 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलारपुर का दौरा किया। मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराया जाए। विशेष रूप से बाढ़ का पानी उतरने पर क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, सलारपुर के बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यहां बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली । अफसरों को निर्देश दिया कि यहां पर आवासित बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न होने पाएं। मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देशित किया कि राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता एवं खाना दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर बनाये रखने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।