वर्ल्ड अर्थ डे पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने लगाए पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
वर्ल्ड अर्थ डे पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने लगाए पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


उत्तर प्रदेश, 22 अप्रैल (हि.स.)। वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने स्वयं भाग लेते हुए पौधारोपण किया और चंदन का पौधा ज़मीन में रोपा, उन्होंने जिले के अन्य अधिकारियों और आम जनता के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और सभी से पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि प्रकृति और पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्टाफ ने भी भागीदारी सुनिश्चित की, और अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायायिक कालपी अतुल कुमार, और सिटी मजिस्ट्रेट ने भी वृक्ष लगाए, कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधारोपण करना था, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना भी था।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास हरियाली बढ़ाने के प्रयास करें और नियमित रूप से लगाए गए पौधों की देखभाल करें, ताकि धरती को सुरक्षित और सुंदर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story