सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं फरियाद
वाराणसी, 06 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की फरियाद सुनीं। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद व अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत कर्ता का पक्ष सुनने के बाद उसका निर्धारित समय सीमा एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराए। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों, शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष जाने। भूमि विवाद ,अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराए।
उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर कुछ प्रकरण ऐसे होते है जिसकी शिकायत लेकर कई बार शिकायतकर्ता यह कहते हैं कि उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है अथवा उनको सुना नहीं गया है अथवा गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं किया गया है, जो आपत्तिजनक है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।