जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण


जालौन, 2 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मडौरा का निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गई, बच्चों को पोषक आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका, निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया गया, बच्चों की उपस्थिति पंजिका अनुसार बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई।

उन्होंने निर्देशित किया कि जो बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके माता-पिता को प्रेरित कर बच्चों को शत प्रतिशत स्कूल लाया जाए, ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रहे। उन्होंने प्रधानाध्यापक व खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को शत-प्रतिशत निपुण बनाया जाए, जो बच्चे निपुण हो गए हैं, उनकी रेंडम चेकिंग भी की जाए। उन्होंने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अलग से क्लास देकर पढ़ाने के निर्देश दिए ताकि वह भी बच्चे निपुण बन सके। इसके उपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचकर कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को गणित के कुछ सवाल दिए, जिस पर बच्चों द्वारा सवालों को हल किया गया। उन्होंने पठन-पाठन और स्कूल के अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जो आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, वार्डन महिमा आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story