जिलाधिकारी ने गंगा नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण, डाइग्राम भी देखा

जिलाधिकारी ने गंगा नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण, डाइग्राम भी देखा
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने गंगा नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण, डाइग्राम भी देखा


वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को रिंग रोड फेज-2 के पार्ट 2 संदहा से चन्दौली जनपद को जोड़ने वाले मार्ग के गंगा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल का डाइग्राम भी देखा।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को बताया कि दो से ढ़ाई माह में एक साइड कैरेज प्रारम्भ कर दिया जायेगा। गंगा में बाढ़ के पानी का वास्तविक स्तर आंकलन के पश्चात् पुल की 270 मीटर लम्बाई बढ़ायी गयी है, जिससे निर्माण काल में वृद्धि हुई है और लागत भी बढ़ी है। इस पुल की लागत 949 करोड़ रूपये (सिविल पार्ट) है और इसकी कुल लम्बाई 1742 मीटर है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य तीव्र गति से कराते हुए पुल को एप्रोच मार्ग सहित शीघ्रता से पूरा करायें। गौरतलब हो कि संदहा से रेवसा तक बन रहा रिंग रोड फेज -2 पार्ट-2 का कार्य फरवरी 2024 तक पूरा होना था। अनुबंध के तहत इसे 14 फरवरी 2022 तक ही पूर्ण होना था। इस परियोजना में फोरलेन निर्माण के अन्तर्गत कुल 27.270 किलोमीटर तक के मध्य सड़क के निर्माण का कार्य परियोजना के संवेदक मेसर्स गेमन इंजीनियर्स के द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी लागत 949 करोड़ है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story