जिलाधिकारी ने कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को परखा

जिलाधिकारी ने कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को परखा
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को परखा


वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार से लेकर कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार तक निरीक्षण किया।

उन्होंने उद्यान विभाग कार्यालय व सामने की दुकानों तक का बारीकी से अवलोकन किया। लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे नामांकन स्थल को सुव्यवस्थित व सुसज्जित करने का कार्य प्रगति पर है। भवनों की मरम्मत, रंगाई पुताई, रास्ते-नाली, पेड़ों के सहारे इधर-उधर लटकते हुए गये तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के बगल की दुकानों के बाहर गंदगी, अव्यवस्थित रूप से बनायी गयी भट्ठियों को हटाने, तहसील बार से सम्बन्धित प्रचार सामग्री व फोटो हटवाने, प्रवेश मार्ग के दोनों ओर के पेड़ों की छटाई कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए बने ट्री-गार्डों को तथा प्रवेश द्वार को आकर्षक रंगों से रंगवायें। भ्रमण के दौरान एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सिटी मजिस्ट्रेट, नाज़िर कलेक्ट्रेट आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story