जिलाधिकारी ने कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण किया,बीएलओ पर हुए नाराज

जिलाधिकारी ने कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण किया,बीएलओ पर हुए नाराज
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण किया,बीएलओ पर हुए नाराज


वाराणसी,21 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सम्बन्धित ईआरओ एसडीएम राजातालाब तथा एसडीएम पिण्डरा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बीएलओ से कम मतदान प्रतिशत के कारणों को जानने के लिए पूछताछ की। उन्होंने बीएलओ से पूछा कि वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किये गये, डोर-टू-डोर जाकर वोटरों से संवाद किया कि नहीं।

जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय देईपुर में पोलिंग सेंटर पहुंचे और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर बीएलओ मंजू देवी के चार माह के मानदेय की रिकवरी का निर्देश दिया। इसके बाद जूनियर हाईस्कूल बिरांव के मतदान केन्द्र पर गये । यहां वोटर लिस्ट क्रमांक 253 के निवासी भानु प्रताप पुत्र उपेन्द्र सिंह का आवास होने पर संवाद के लिए जाने के लिए कहा। लेकिन बीएलओ किसी दूसरे के आवास पर जिलाधिकारी को ले गयी। इससे नाराज होकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ ममता सिंह का पिहले चार माह के वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story