जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर का किया लोकार्पण


जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर का किया लोकार्पण


बस्ती 16 फरवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी अंद्रा वामसी व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड रूधौली के ग्राम पंचायत मझौवा कला में वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित अमृत सरोवर एवं किचन शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र मझौवा कला का निरीक्षण किया।वहां उपस्थित छात्रों से उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति सजग व अडिग रहें तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के पास विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र होने से अत्यन्त मनमोहक दृश्य है। इस गांव का वातावरण देखने के बाद घर जैसा आनन्द मिल रहा है। इस गांव के विकास कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को उन्होंने बधाई दी। ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीओ संजय शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार, सतीश चन्द्र गौतम, ग्राम प्रधान श्रीमती द्रोपदी व आम नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story