बागपत में जिलाधिकारी ने 21 शिक्षकों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
बागपत में जिलाधिकारी ने 21 शिक्षकों को किया सम्मानित


बागपत, 5 सितंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बागपत जिले में 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मानि जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और जीवन के सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। समाज को इन शिक्षकों से प्रेरणा लेकर शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। शिक्षा न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी अहम योगदान देती है। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव और बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना की कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story