बीएड की प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

बीएड की प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
बीएड की प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश


जालौन, 08 जून (हि.स.)। जनपद में चार परीक्षा केंद्रों पर उप्र संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा नौ जून को होगी। प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें परीक्षा केंद्र से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश व्यवस्थापकों को दिए हैं।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जनपद में चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होगी,जिसमें 17 सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे से 05 बजे तक संपन्न होगी।

परीक्षा सम्पन्न कराए जाने के लिए उप जिलाधिकारी जालौन,उरई को दो-दो केंद्र आवंटित करते हुए केंद्र प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नामित किया गया है। इसके साथ ही साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दो-दो पर्यवेक्षक नामित किये गए, जो परीक्षा अपनी देखरेख में नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने सुनिश्चित करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि केंद्र पर परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना प्रतिबंधित है।

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम बनाने, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर,क्लास रूम परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आवश्यक रोशनी की व्यवस्था,पेयजल सौचालय अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story