जिलाधिकारी ने विवेकानंद स्मारक विजयानगर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
वाराणसी,01 दिसम्बर(हि.स.)। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को भेलूपुर स्थित विवेकानंद स्मारक विजयानगर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करें। चिकित्सालय की डिस्पेंसरी में सभी दवाओं को रखने और मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से न खरीदने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को मानकों के अनुरूप सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अस्पताल परिसर में खुले तार को दीवारों में अंडरग्राउंड करने,प्रकाश की व्यवस्था,अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।