मां सरस्वती की पूजा करने से बढ़ती है सोचने की क्षमता : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
मां सरस्वती की पूजा करने से बढ़ती है सोचने की क्षमता : जिलाधिकारी


कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं नवनिर्मित सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व प्राचार्य डॉ. संजय काला ने मां सरस्वती के मूर्ति का अनावरण किया।

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज (जीएसवीएम) में सरस्वती पूजन के दौरान आचार्य कमलेश कुमार शुक्ल, आचार्य राम गोपाल मिश्र और आचार्य दुर्गेश तिवारी के साथ सभी श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार और श्रद्धा के साथ देवी सरस्वती की आराधना की। इसके बाद नवनिर्मित सरस्वती मंदिर का अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। इनकी पूजा करने से शिक्षा मिलने से साथ ही व्यक्ति के सोचने की क्षमता भी बढ़ती है। परिषर में मां सरस्वती की प्रतिमा होने से छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही कॉलेज परिसर के आध्यात्मिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करेगा। कार्यक्रम का आयोजन पैरा क्यू-टू के विद्यार्थियों के द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर सभी ने विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह कॉलेज परिवार की एकजुटता और समर्पण का भी परिचायक बना।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story