पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज

पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज
WhatsApp Channel Join Now
पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज


- 20 फरवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

मीरजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। पोषण ट्रैकर पर पुष्टाहार विवरण की सूचना की कम फीडिंग कराने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सम्बन्धित सीडीपीओ पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर पर जनवरी माह की फीडिंग सभी इंडीकेटर्स की शत-प्रतिशत की जाए। आंगनबाड़ी केंद्राें के निर्माण प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

62 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण प्रगति में जमालपुर व नरायनपुर विकास खण्ड में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में प्रगति लाए। सभी विकास खंडों में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र 20 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जो आंगनबाड़ी केंद्र अभी पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उसे एक सप्ताह के अन्दर फिनिशिंग कर हैण्डओवर भी कराया जाए। उन्होेंने कहा कि भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, गुणवत्ता खराब होने पर वसूली की भी कार्यवाही की जाएगी।

एनआरसी में भर्ती कराएं कुपोषित बच्चे

पोषण पुर्नवास केंद्र की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड के गांव से एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराएं। उन्होंने स्थिति की जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद को जांच कर आख्यां प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गृह भ्रमण बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में भी मड़िहान व छानबे में कम प्रगति पाई गई।

उपस्थिति के साथ ही बच्चों की शिक्षा में लाए सुधार

जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी रजिस्टर मेनटेन करने का निर्देश दिया। बच्चों की उपस्थिति के सम्बन्ध में उन्हाेंने कहा कि सभी नामांकित बच्चों के नाम व फोटोग्राफ की सूची आंगनबाड़ी केन्द्र पर चस्पा की जाए। हाॅट कुक के लिए बर्तन उपलब्घ कराने तथा केंद्रों में बच्चों के बैठने के लिए चटाई अथवा दरी क्रय कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण एप पर फीडिंग के लिए रोस्टर बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिलाया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान व लालगंज में अतिरिक्त पेाषण पुर्नवास केंद्र बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं।

हिन्दुस्थान समचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story