जिलाधिकारी औऱ सीडीओ ने तालाब खुदाई का किया पूजन
पिंडरा तहसील के ग्राम गजोखर में शुक्रवार को जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने तालाब खुदाई कार्य का भूमि पूजन कर औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में तालाब के समीप वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया गया।

इस परियोजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई के बाद निकलने वाली उपजाऊ सिल्ट को किसानों को वितरित किया जाएगा, जिससे वे अपनी कृषि भूमि में इसका उपयोग कर सकें। इससे न केवल खेतों की उपज में वृद्धि होगी, बल्कि मिट्टी की जलधारण क्षमता भी बढ़ेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य वेटलैंड की जल संग्रहण क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे वर्षा जल का संरक्षण संभव हो सकेगा और ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट की समस्या भी कम होगी।

यह संपूर्ण कार्य एटीई चंद्रा फाउंडेशन और पीसीआई के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। दोनों संस्थाओं ने जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और कृषि विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प जताया है।ग्राम गजोखर के ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे न केवल खेती को लाभ मिलेगा, बल्कि ग्राम में हरियाली और पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा।


