23 नवम्बर को एनएएस कॉलेज में होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव
मेरठ, 18 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा उत्सव-2023-24 के लिए जनपद स्तरीय युवा उत्सव 23 नवम्बर को एनएएस कॉलेज मेरठ में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक रूप से अत्यन्त समृद्ध प्रदेश है। वर्तमान समय में प्रदेश के युवाओं का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश एवं देश की सांस्कृतिक विधाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही लोक कलाओं के संवर्द्धन के लिए युवा उत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव-2023-24 के लिए प्रदेशों को एक थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ आवंटित की गई है। इस थीम के अन्तर्गत युवा उत्सव का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। थीम पर आधारित सामूहिक लोकनृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 से 29 वर्ष के बीच के कलाकार भाग ले सकते हैं। इसका आयोजन जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कराया जाएगा। थिमेटिक-विधा में राष्ट्रीय एकीकरण पर प्रभाव, विभिन्न अन्तर्राज्यीय कार्यक्रमों का सामाजिक प्रभाव, नवाचार के क्षेत्र में डिजिटल दृष्टिकोण में से किसी एक साकेतिक बिन्दु का उल्लेख किया जा सकता है। मेरठ में 23 नवम्बर को एनएएस कॉलेज में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।