कांवड़ यात्रा ,मोहर्रम को लेकर जिलास्तरीय बैठक

बागपत, 5 जुलाई (हि.स.)। उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर शासन अलर्ट है। बागपत प्रशासन ने शनिवार को आगामी त्योहारों को लेकर बैठक की है। बैठक में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए की गई अपील की गई है।
बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय बैठक जिलाधिकारी अस्मिता लाल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु निर्देश दिए गए। एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि त्योहार पहले की भांति मनाया जाएगा कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी । सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने बालों पर पैनी नजर रखी जाएगी जो अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
हथियारों के प्रदर्शन पर रोक
जिलाधिकारी ने कहा ताजियादारों के अखाडों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर होगा।
साफ सफाई के निर्देश
जिला पंचायत राज अधिकारी को जलभराव की समस्या दूर करने के साथ साफ सफाई के भी निर्देश दिए, अधीक्षण अभियंता को प्रकाश व्यवस्था ठीक करने जिन स्थानों पर बिजली के तार कुछ नीचे लटके हुए हैं उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।
पुरा महादेव मेले की तैयारी
जिलाधिकारी ने श्रावण मास की शिवरात्रि पर जनपद बागपत में ऐतिहासिक प्राचीनतम मेले को लेकर भी जरूरी निर्देश जारी किए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायीक शिवनारायण, डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी बागपत के के भड़ाना , समस्त ,पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर, संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी