राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जौनपुर ,05 मार्च(हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा बुधवार को प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से प्रचार वाहनों को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा-प्रथम द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया गया। प्रचार वाहन द्वारा तहसीलों व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनता को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, लोक अदालत रणजीत कुमार एवं अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह, व अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण व बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story