जिला जज, डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
मेरठ, 25 मई (हि.स.)। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा शनिवार को जिला कारागार समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), सूरजकुंड स्थित बालगृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, महिला वार्ड, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कार्यालय, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने जेल अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा बच्चो को पेय पदार्थ का वितरण किया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से वार्ता की तथा सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर सेंटर आदि का निरीक्षण किया। नारी निकेतन का निरीक्षण करके संवासिनियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सूरजकुंड बालगृह पर भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।