शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की जिला कार्यकारिणी घोषित

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की जिला कार्यकारिणी घोषित
WhatsApp Channel Join Now
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की जिला कार्यकारिणी घोषित


मेरठ, 11 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के मेरठ जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने गुरुवार को जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। जिला प्रमुख ने कार्यकारिणी की सूची प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर को सौंपी।

जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने जिला कार्यकारिणी में आठ जिला उप प्रमुख, चार जिला महासचिव, चार जिला संगठक, आठ जिला सचिव, चार जिला प्रवक्ता, दस जिला संयुक्त सचिव, पांच जिला मीडिया प्रभारी, एक जिला कोषाध्यक्ष, चार जिला आईटी प्रमुख, एक जिला कार्यालय प्रभारी और एक जिला सह कार्यालय प्रभारी घोषित किया गया है। इस कार्यकारिणी में डॉ. अरविंद शर्मा, पंडित देवदत्त शास्त्री, पंकज गुप्ता, राम सिंह यादव, कृष्ण तोमर, डॉ. संजीव मुंडे व ओमवीर शर्मा को जिला उप प्रमुख बनाया गया है।

अवनीश आर्य, प्रदीप सक्सेना, कमल प्रजापति, पिंटू त्यागी को जिला महासचिव, अमित कन्नौजिया, प्रदीप कुमार, प्रेम शंकर व हरीश कुमार को जिला संघटक, राजेश तोमर, बाली कश्यप, सहेंद्र तोमर, स्वामी सोमदेव महाराज, अमित तोमर, इसराईल, गुलशन कुमार व दीपक कुमार को जिला सचिव घोषित किया गया है।

आरपी सिंह, अतुल सिंघल, आजम प्रधान व सनी लोधी को जिला प्रवक्ता घोषित किया गया है। इसी तरह से अनिल शर्मा, विशाल वैशोनी, ज्योति प्रसाद, मनीष शर्मा, सत्यवीर कश्यप, प्रवीण तोमर, दीपक वैश्य, अमित पाल, सुमन तोमर को जिला संयुक्त सचिव, योगेश कौशिक, आदित्य जैन, अर्पित सिंघल, मोहन देव, विपिन प्रजापति को जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, सनी प्रधान, आकाश कन्नौजिया, प्रदीप नाहर व मदन पाल प्रजापति को जिला आईटी प्रमुख बनाया गया है। रामखेलावन पाल को जिला कार्यालय प्रभारी व अमरनाथ को जिला सह कार्यालय प्रभारी घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story