कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा जिला बदर गैंगेस्टर, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा जिला बदर गैंगेस्टर, पुलिस जांच में जुटी


कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। कुख्यात जिला बदर अपराधी और गैंगस्टर अजय ठाकुर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम रील के इस वीडियो में वह काली लग्ज़री गाड़ियों के काफिले से नौबस्ता स्थित समाधि पुलिया के पास बने एक जिम एकेडमी में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

गैंगस्टर अजय ठाकुर का जनवरी महीने में भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह इसी तरह से लग्जरी कारों के काफिले के साथ घूमते हुए अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मना रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी। तो वह पुलिस से ही उलझ गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि वह जिम एकेडमी के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचा है। जहां मौजूद लोग उसका स्वागत करते हुए उसे माला पहना रहे हैं। इसके अलावा वह मंच से लोगों को स्पीच भी दे रहा है।

वीडियो के वायरल होते ही एडीसीपी महेश कुमार ने कहा कि यह वीडियो गैंगस्टर अजय ठाकुर का है। वीडियो उसी की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर भी किया गया है। हालांकि वह जिला बदर है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story