रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
जालौन, 29 सितंबर (हि.स.)। जालौन जिले में रेल सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश ने रेल अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियाें संग बैठक की एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रैक पेट्रोलिंग टीम को चक्कर बढाने, स्टेशन के आसपास ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने काे निर्देशित किया। रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देकर उन्हाेंने रेलवे के अधिकारियों काे सुरक्षा संबंधी जांच पड़ताल करने और समय-समय पर आवश्यक कदम उठाने काे निर्देशित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।