देवरिया : कुम्भ के अमृत जल का रोडवेज पर वितरण

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया : कुम्भ के अमृत जल का रोडवेज पर वितरण


देवरिया : कुम्भ के अमृत जल का रोडवेज पर वितरण


देवरिया, 05 मार्च (हि.स.)। अग्निशमन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को संगम के अमृत जल का वितरण आज रोडवेज पर किया गया।

महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2025 के सकुशल समापन उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवायें, उप्र लखनऊ द्वारा देवरिया में संगम प्रयागराज का पवित्र अमृत जल अधिक से अधिक श्रद्वालुओं को वितरित किए जाने के लिए अग्निशमन विभाग देवरिया द्वारा संगम का अमृत जल फायर टेण्डर के माध्यम से देवरिया लाया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार व फायर सर्विस देवरिया की टीम ने जनपद के समस्त श्रद्वालुओं को रोडवेज परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से संगम के अमृत जल का वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story