सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
WhatsApp Channel Join Now
सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे


सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे


सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे


सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे


सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे


मेरठ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत में शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।

आईटीआई साकेत में नि:शुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में 701 लाभार्थियों को 161 लाख रुपये के 1380 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक उपकरणों को पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।

सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन को सुंदर बनाने व उनका सामाजिक व आर्थिक उत्थान करने के दृष्टिगत अनेक योजनाएं चलायी जा रही है तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोग के लिए सहायक उपकरण भी निःशुल्क वितरित कराये जा रहे है। सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। दिव्यांगों को सहायक उपकरण मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली में सुधार होगा।

कार्यक्रम में पंजीकरण के लिये एलिम्को कानपुर द्वारा मेरठ के आस-पास के स्थानों में परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। किये गये थे। वितरण शिविर में मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वाकर, कान की मशीन, छड़ी, बैशाखी एवं कहुंनी आदि उपकरण दिए गए।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई सीपी अग्रवाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेष राय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश

Share this story