दस रुपये की राजनीति पर करोड़ों का आध्यात्मिक ज्ञान नहीं बांटते: धीरेन्द्र शास्त्री

दस रुपये की राजनीति पर करोड़ों का आध्यात्मिक ज्ञान नहीं बांटते: धीरेन्द्र शास्त्री
WhatsApp Channel Join Now
दस रुपये की राजनीति पर करोड़ों का आध्यात्मिक ज्ञान नहीं बांटते: धीरेन्द्र शास्त्री


कानपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज शुक्रवार को जनपद पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि 10 रुपये की राजनीति पर हम करोड़ों के अध्यात्म ज्ञान नहीं बांटते।

पं. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को अपने भक्तों से मिलने नगर के अशोक नगर स्थित श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक अधिवक्ता सुनील शुक्ला उर्फ जीतू के घर पर पहुंचे। इस दौरान जिले की महापौर प्रमिला पाण्डेय और वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित सहित तमाम पत्रकारों ने महाराज का आशीर्वाद लिया।

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि सभी भक्त सनातन के साथ रहे। हिन्दू राष्ट्र के साथ खड़े रहे। कितनी भी समस्या आए लेकिन अपने धर्म और आस्था को न छोड़ें।

रामायण और रामचरितमानस न पढ़ाए जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विरोध करने वाले रावण के खानदान के हैं। इनकी ठठरी बांधो। हिंदुओं के देश में रामायण नहीं पढ़ाई जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ाई जाएगी।।

महाराज ने अपने अंदाज में कहा कि हमें कानपुर के पगलन का दर्शन हो गया। हम बाला जी के चरणों के सेवक हैं। हम न तो कोई भगवान हैं और न ही महात्मा, हम सभी इंसान हैं। उन्होंने बाला जी महाराज के संबंध में सभी भक्तों को बताया और सभी के लिए एक साथ सामूहिक प्रार्थना की। सभी को सनातन धर्म से जुड़े रहने के लिए शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री ने सभी को अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी अपील भी की।

बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की एक झलक पाने के लिए आसपास के घरों की छतों पर हजारों भक्त खड़े होकर भारत माता की जय और बाला जी सरकार की जयकार करते रहे। अशोक नगर पहुंचने से पूर्व पूरे मार्ग में उनके चाहने वालों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story