आगरा को मिला सर्वोत्तम मण्डल शील्ड, प्रयागराज को समग्र सुधार मण्डल शील्ड
--एनसीआर मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह
प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में वृहस्पतिवार को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह महाप्रबंधक रविंद्र गोयल की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन शिखा गोयल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आगरा मंडल को सर्वोत्तम मंडल शील्ड एवं प्रयागराज मंडल को समग्र सुधार मंडल शील्ड प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने उत्तर मध्य रेलवे के कुल 72 रेल कर्मी भी पुरस्कृत हुए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमें अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है।
आज इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों व रेलकर्मियों को बधाई देता हूं। साथ ही, अन्य सभी रेलकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं जिनके अथक परिश्रम से उत्तर मध्य रेलवे विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के पास एक सशक्त, कर्मठ व ईमानदार रेलकर्मियों की टीम है।
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम मे अपराजिता पटेल द्वारा शिव स्तुति (वंदना) प्रस्तुत की गयी तथा अपराजिता पटेल एवं मिताली वर्मा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, कारखानों व इकाईयों को शील्ड प्रदान की गयी। प्रयागराज मण्डल द्वारा सर्वाधिक शील्ड प्राप्त की गयी तथा मण्डल को समग्र सुधार मण्डल शील्ड प्रदान की गयी। वर्ष के सर्वोत्तम मण्डल के रूप में आगरा मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल शील्ड प्रदान की गयी।
प्रयागराज मंडल को ट्रैक मशीन शील्ड, समग्र इंजीनियरिंग दक्षता शील्ड, ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड सामान्य सेवा एवं उर्जा दक्षता शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, वेस्ट कोचिंग रैक कप, माल भाडा परिचालन शील्ड, परिचालन विभाग दक्षता शील्ड, सुरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, सर्वश्रेष्ठ मंडल राजभाषा शील्ड, जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्ड प्राप्त हुई।
झांसी मंडल को सर्वोत्तम मंडल लेखा विभाग शील्ड, रेल पथ (ट्रैक) शील्ड, रनिंग रूम शील्ड, सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र (महोबा), रोलिंग स्टाक दक्षता शील्ड सिगनल दक्षता शील्ड, मंडल स्क्रैप संग्रहण शील्ड प्राप्त हुई।
आगरा मंडल को वाणिज्य शील्ड, स्टेशन साफ़-सफाई शील्ड (आगरा कैंट), ब्रिज शील्ड, वेस्ट कोचिंग डिपो कप (आगरा डिपो), समय पालन में सुधार शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, स्थापना कार्यो में सर्वोत्तम शील्ड, दूरसंचार दक्षता शील्ड, खेलकूद शील्ड प्राप्त हुई। अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल से आए मंडल रेल प्रबंधक गण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन मुदित चन्द्रा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।