कौशाम्बी में संविधान निर्माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, लगाई गई दूसरी मूर्ति
कौशाम्बी, 26 नवम्बर (हि.स.)। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में अराजक तत्वों ने संविधान दिवस पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में स्थापित डॉ अंबेडकर प्रतिमा की संविधान पुस्तक एवं उनके दूसरे हाथ की दो अंगुलियां तोड़कर फेंक दी गई।
इस घटना की सूचना के बाद गांव में तनाव की स्थिति फैल गई। गांव में विवाद से निपटने के लिए सर्किल अफसर समेत अन्य थाना के पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस अफसरों ने लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए तत्काल दूसरी मूर्ति का प्रबंध कर उसे प्रतिमा स्थल पर स्थापित करा दिया है। मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर उनकी तलाश कराई जा रही है।
सरायअकिल के हर्रायपुर गांव में बीती रात अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने गांव के मध्य चौराहे पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का तोड़कर उनका निरादर किया गया। गांव के युवक निरंजन प्रकाश ने बताया, सुबह जब वह उठे तो उसके घर के सामने लगी डॉ अंबेडकर प्रतिमा के हाथ में लगी सविधान की पुस्तक एवं दूसरे हाथ की दो अंगुलियां गायब थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी व्यक्ति ने संविधान दिवस पर समाज में अराजकता व उन्माद फैलाने के यह हरकत की है।
गांव में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा से अनादर किए जाने की सूचना पर थाना पुलिस समेत सर्किल अफसर चायल अन्य थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आंदोलन की तैयारी के लगे ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस अफसरों ने घटना की स्थिति को भांपते हुए तत्काल प्रतिमा स्थल की मूर्ति को बदलने की प्रक्रिया शुरू करा दी।
सर्किल अफसर योगेंद्र नारायण कृष्ण के मुताबिक, ग्रामीणों के आग्रह पर प्रतिमा को हटाकर उसके स्थान पर दूसरी प्रतिमा का लगा दी गई है। गांव के लोगों की तहरीर पर अज्ञात दो युवक के खिलाफ क्राइम नंबर 480/23 की धारा 295 के तहत मुक़द्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
संविधान दिवस के दिन प्रतिमा तोड़े जाने के सूचना मिलने पर मामले में राजनीति गरमा गई है। स्थानीय ग्रामीण के आग्रह पर सपा की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल गांव का दौरा करने जा रही है। सपा विधायक के आने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। घटना स्थल पर सर्किल अफसर चायल सहित थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ डेरा जमाये हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।