नियमानुसार व ससमय करें दावा व आपत्ति फार्म का निस्तारण

नियमानुसार व ससमय करें दावा व आपत्ति फार्म का निस्तारण
WhatsApp Channel Join Now
नियमानुसार व ससमय करें दावा व आपत्ति फार्म का निस्तारण


मीरजापुर, 05 जुलाई (हि.स.)। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को निर्वाचन की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स की तैनाती के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के तैनाती की जानकारी ली। दावा और आपत्ति संबंधी फार्म छह, सात व आठ का नियमानुसार ससमय निस्तारण कराने का निर्देश दिया।

एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि पिछले 17 मार्च से चार जुलाई तक मीरजापुर में 11,954 फार्म प्राप्त हुए थे। इसमें से 10,721 को अपडेटेड कराया गया है। वर्तमान में महज 644 फार्म पेंडिंग बचा है। फार्म निस्तारण में जनपद मीरजापुर आठवें पायदान पर है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती सहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story