मतदाता जागरूकता पर चर्चा, रैली निकाल मतदान को किया प्रेरित
मीरजापुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जीडी बिनानी पीजी कालेज भरुहना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से बुधवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता सहायक आचार्य डा. अमित कुमार ने मतदान व्यवहार, मतदाता जागरूकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र से परे होकर मतदान करना चाहिए। हम मतदान के माध्यम से अपनी संप्रभुता का हस्तांतरण करते हैं। उन्होंने लोकतंत्र में प्रत्येक वोट की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने सभी से कहा कि अपने-अपने मत का अनिवार्य प्रयोग करना चाहिए। डा. जेपी सिंह ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. ऋषभ कुमार, आशुतोष तिवारी, प्रो. सुशील त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, डा. अवधेश शुक्ल, बृजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।