महाकुम्भ की भव्यता व पर्यटन बढ़ाने के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
- एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मेला प्रशासन की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 की भव्यता एवं प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने के दृष्टिगत सिविल एयरपोर्ट पर कैट 3 एवं नाइट लैंडिंग सुविधाओं के विकास का प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज मेला प्रशासन द्वारा प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट को कैट 3 सुविधाओं से लैस करने तथा वहां नाइट लैंडिंग की फैसिलिटी विकसित करने हेतु दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की अपेक्षित भीड़ के दृष्टिगत एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां पर दोनों सुविधायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को ओएलएस सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत दोनों ही सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जा सकती हैं या नहीं, इसके दृष्टिगत एक फिजिबिलिटी स्टडी अगस्त के अंत तक कराई जाएगी। यदि सब कुछ सही पाया गया तो कैट 3 एवं नाईटलैंडिक फैसिलिटी विकसित करने के लिए अग्रेतर चर्चा की जाएगी।
इसी क्रम में एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकुम्भ मेले के दौरान लगभग डेढ़ महीने के लिए एयर ट्रैफ़िक कण्ट्रोल को 24×7 चलाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के सम्बंधित अधिकारियों को सभी एयर लाइन्स से बात कर महाकुम्भ के दौरान उनकी कितनी फ्लाइट्स बढ़ सकती हैं, इसकी जानकारी लेते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि महाकुम्भ के दौरान सभी एयरलाइंस अपने पायलट्स को आवश्यकता पड़ने पर यहां कठिन परिस्थितियों में भी विमान उड़ाने के लिए मानसिक रूप से तैयार करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।