शिव पुराण में बाबा भदेश्वर नाथ के महात्म की चर्चा
बस्ती, 4 जुलाई (हि.स.) सावन के पहले दिन जिले के प्रसिद्ध भदेश्वर नाथ मंदिर पर बरसात के बावजूद भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया । जनपद में स्थित भदेश्वर नाथ धाम के पौराणिक कथा की चर्चा शिव पुराण में भी मिलती है । ऐसा माना जाता है कि यहां पर रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी। मंदिर की प्रसिद्धि काफी दूर-दूर तक है । सावन मास में बस्ती नहीं बल्कि प्रदेश के तमाम जनपदों से भक्त पहुंचकर यहां पूजा अर्चना करते हैं । पुजारी रुबेश गोस्वामी ने बताया कि वैसे तो सभी दिन यहां भक्त आते रहते हैं लेकिन सावन मास में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करते हैं। सावन के अलावा शिवरात्रि के अवसर पर भी बहुत बड़ा मेला लगता है दूर-दूर से भक्त यहां आकर जलाभिषेक करते हैं।
श्रावण मास में रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व है। भगवान शिव सभी की मुरादें पूरी करते हैं श्रावण मास में हजारों की संख्या में भक्त यहां रुद्राभिषेक करते हैं। सावन मास के तेरस को लाखों की संख्या में कांवरिया भक्त अयोध्या सरयू नदी का जल लाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/बृजनंदन

