भगवान त्रिशूल के रथयात्रा मार्ग पर मलवा एवं तार हटाने को लेकर हुई चर्चा

भगवान त्रिशूल के रथयात्रा मार्ग पर मलवा एवं तार हटाने को लेकर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
भगवान त्रिशूल के रथयात्रा मार्ग पर मलवा एवं तार हटाने को लेकर हुई चर्चा


प्रयागराज, 06 मार्च (हि.स.)। जय शिवसेना के साथ पुलिस कमिश्नरेट एवं नगर प्रशासन की एक संयुक्त बैठक में महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली पूज्यपाद वेदरक्षित धर्म गुरू त्रिशूल भगवान की दर्शन शोभायात्रा मार्ग में सड़कों पर पडे़ कूड़े व सड़क के आर-पार 18 फिट से कम ऊंचाई पर फैले फोन व बिजली के तारों को हटवाने पर विशेष बल दिया गया।

जयशिवसेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ त्रिपाठी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे शहर में जयशिवसेना, लोकनाथ मिलन सहित दर्जनों संगठन विभिन्न मार्गों से भगवान की सवारी एवं विभिन्न झाकियां भव्यरूप से निकालती है। इसलिए प्रत्येक आयोजन स्थलों पर सफाई, चूने का छिड़काव व निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था के लिए जल के टैंकर भी रखवाए जांय।

जयशिवसेना भारत के राष्ट्रीय संयोजक विजय महरोत्रा व प्रदेश प्रमुख अभिषेक ठाकुर ने बताया कि कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र एवं मिर्जापुर सोनभद्र से जयशिवसेना भारत की शाखाएं पूज्यपाद वेदरक्षित धर्मगुरू त्रिशूल भगवान की रथयात्राएं लेकर मुख्य यात्रा में सम्मिलित होने आते हैं। निखिल पांडेय अध्यक्ष, लोकनाथ मिलन संघ द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा का उल्लेख करते हुए सुरक्षा, सफाई और बिजली व टेलीफोन के तार हटाये जाने की मांग किया।

जयशिवसेना भारत राष्ट्रीय मंत्री राजेश केसरवानी एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि को पूर्वी क्षेत्र की यात्रा मुट्ठीगंज से, विजय महरोत्रा, राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री पश्चिमी क्षेत्र की यात्रा, प्रदेश प्रमुख अभिषेक ठाकुर एवं जिला प्रमुख मोनू सेठ दक्षिणी क्षेत्र की यात्रा मीरापुर से निकालेंगे। रथारूढ़ वेदरक्षित धर्मगुरू त्रिशूल भगवान की केन्द्रीय यात्रा मीरापुर मुख्यालय से यात्रा प्रमुख विशाल साहनी, ओमजी सावंत के मार्गदर्शन में निकाली जायेगी।

जयशिवसेना भारत के विधि संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी यात्राएं अपने-अपने क्षेत्र से पूर्वान्ह 9.30 बजे चलकर अपरान्ह 01 बजे नखास कोहना एवं 03 बजे ऊंचा शिवालय, रांझू दयाली सिन्धी धर्मशाला पहुंचेगी। दुर्गेश नंदिनी, बब्बन सिंह, अजय चौरसिया, अनूप वर्मा, अनूप केसरवानी, सौरभ मिश्रा, सुधीर गेठे, अवनीश शुक्ला आदि मंच एवं पूजा आरती की व्यवस्था संभालेंगे। त्रिशूल भगवान दर्शन शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी होंगे, जो श्री रांझू दयाली सिन्धी धर्मशाला, ऊंचा शिवालय पर धर्मगुरू त्रिशूल भगवान की पूजा आरती करेगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story