पढ़ाई के साथ संस्कार जरूरी, सफलता के लिए मां-बाप का आशीर्वाद : किशन चौधरी
मथुरा, 16 अक्टूबर(हि.स.)। केएम विश्वविद्यालय में बुधवार को एमबीबीएस 2024 बैच में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसके उद्घाटन में विवि के चांसलर किशन चौधरी, विवि के वाइस चांसलर डॉ डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डॉ शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डॉ पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डॉ आरपी गुप्ता, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल द्वारा भगवान गणेश व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें नवागत छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व केएमयू के चांसलर किशन चौधरी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं की चिकित्सा की पढ़ाई के लिए केएम मेडीकल कालेज के चयन के लिए प्रशंसा की, उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां हर बच्चे को संस्कार, शिक्षा और बेहतर करियर मिलेगा, पढ़ाई के साथ संस्कार जरूरी है, मां-बाप के आशीर्वाद से ही सफलता मिलती है, इसलिए पढ़ाई के साथ अपने मां बाप से सम्पर्क में रहें तथा आवश्यकता के अनुरूप बात करते रहें। गुरू के सम्मान से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है क्योंकि विद्या में शिक्षा, संस्कार, ज्ञान समाहित होते हैं। आप लोग यहां से पढ़कर डॉक्टर के साथ एक अच्छे इंसान बनकर निकलेंगे, यही मुझे उम्मीद है।
कार्यक्रम के संचालक व को-कोर्डीनेटर डॉ हरि नारायण यादव ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कुशल चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं दीं। सीईओ डॉ मनोज ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में इसके अलावा समस्त फैकल्टी के एचओडी डा. संतोष कुमार शाह, डा. रश्मि, डा. विकास सक्सैना, डा. एसटी वली, डा. दिनेश भाटी, डा. सोनू, डा. दलवीर सिंह, डा. इंदू भूषन, दीपक रावल, डा. एमके राजा, राजेश बाबू, अजय तौमर, दीपक सिंह, रनवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सह-संचालन एमबीबीएस 2023 बैच की छात्रा नंदनी और आदित्या ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।